अपने बच्चों को मोटिवेट कैसे करें How to motivate your children
विषयवस्तु:- " अपने बच्चों को मोटिवेट कैसे करें ? "
अपने बच्चों को मोटिवेट करने के लिए निम्नलिखित तथ्यों पर ध्यान देना जरुरी है।
01. अपने बच्चों के साथ प्रतिदिन कुछ समय अवश्य बिताएं। ताकि उसके क्रियाकलापों आदि का अध्ययन हो सके।
02. अपने बच्चों के दैनिक स्वास्थय और क्रियाकलाप पर एक नजर अवश्य डालें। तकि बच्चों के रुझान और स्वस्थ्य सम्बन्धी विविध जानकारियां समय से प्राप्त किया जा सके।
03. अपने बच्चों को दैनिक रूप से स्वास्थयवर्धक खाद्यपदार्थों (जैसे :- उपरोक्त मात्रा में हरी सब्जियां, ड्राईफ्रुइट्स, मौसमी फल आदि ) का उपहार अवश्य दें। और जहां तक हो सके अपने बच्चों को फ़ास्ट फ़ूड, जंक फ़ूड तथा बाज़ारू खाद्यपदार्थों से बचने का प्रयास करें। ताकि बी बच्चों का स्वास्थ्य बिलकुल फिट रहे।
04. अपने बच्चों से उनकी दैनिक क्रियाकलापों पर एक वार्तालाप अवश्य करें। ताकि उनकी दैनिक दिनचर्या को आसनी से समझा जा सके और उसके साथ संतुलन बनाने में सहायता प्राप्त हो सके।
05. अपने बच्चों को ,उनके अच्छे प्रयासों के लिए शाबाशी और गलत प्रयासों के लिए ममतामयी चेतावनी अवश्य दें। ताकि बच्चों को गलत क्रियाकलापों से बचाया जा सके और अच्छे किर्याकलापों के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
06. अपने बच्चों का होमवर्क दैनिक रूप से अवश्य चेक करें और उसको पूरा करवाने में बच्चों को मदद अवश्य करें। ताकि बच्चों के अध्ययन सम्बन्धी उपलब्धियों और कमजोरियों के बारे में ससमय जानकारियां प्राप्त हो सके।
07. अपने बच्चों के टीचर / गाईडर से लगातार सम्पर्क बनाये रखें और उनसे फीडबैक प्राप्त करते रहें ताकि बच्चों की मानसिक सोच का पता चल सके। बच्चों द्वारा वार्तालाप से प्राप्त फीडबैक और उसके टीचर अथवा गाईडर से प्राप्त फीडबैक के बीच संतुलन बनाया जा सके।
08. अपने बच्चों का रूचि / शौक का पता लगाएं और उसको बढ़ावा देने का प्रयास करें। ताकि बच्चों का प्राकृतक कौशल को उजागर किया जा सके और उसके सपनों को ससमय पंख प्रदान किया जा सके।
09. पता लगायें ! क्या आपके बच्चों का दैनिक टार्गेट उसके टाइम-टेबल के अनुरूप चल रहा है ? यदि नहीं तो उसके टाइम-टेबल के अनुरूप दैनिक टार्गेट को बैलेंस करने में उसकी मदद करें।
10. ध्यान रखें ! बच्चों का स्कूल मिस न हो और साप्ताहिक / मासिक प्रोग्रेस रिव्यु अवश्य चेक करें। ताकि बच्चों का मेरिट और डिमेरिट को समय पर बैलेंस किया जा सके।
Comments