About Us

 

Introduction of child patronal zone

Child Patronal Zone (CPZ) की शुरुआत श्री कांत प्रसाद गुप्ता और सोनम गुप्ता ने की है। हम कई सालों से शिक्षा क्षेत्र में काम कर रहे हैं और इस दौरान हमें कुछ बड़ी समस्याएँ नज़र आई, जिनका समाधान ही CPZ का असली मक़सद है। जैसे :-


1) बच्चों और पैरेंट्स के बीच स्टडी संवाद  📉

आजकल की व्यस्त दिनचर्या के कारण पैरेंट्स अपने बच्चों की पढ़ाई पर उतना ध्यान नहीं दे पाते, की बच्चों को जो पढ़ाया जा रहा है, क्या वह सच में समझ रहे हैं या नहीं ? क्या बच्चे सही तरीके से रिविज़न कर रहे हैं या नहीं आदि।
 

2 ) बच्चों की  Weakness और Strength का सामयिक मूल्यांकन। 
बच्चों की कमजोर और रुझान जैसे सवालों का जवाब अक्सर पैरेंट्स को नहीं मिलता । इसी समस्या को हल करने के लिए CPZ लेकर आया है Revision Test Program.

👉 रिविज़न टेस्ट प्रोग्राम के लिए हमारे निःशुल्क :-          Digital Revision Dairy का प्रयोग कर सकते है। 

👉 अपने बच्चे की बुनियादी Weakness और Strength को रेखांकित करने के लिए हमारे निचे दिए गए   
निःशुल्क अस्सेस्मेंट टेस्ट पेपर का प्रयोग कर सकते है :-
  •  [ Assessment Test 1 ]   8 से 11 वर्ष तक के बच्चों के लिए। 
  •  [ Assessment Test 2 ] 12 से 13 वर्ष तक के बच्चों के लिए।

3) डिजिटल एजुकेशन की बुनियादी ज्ञान 💻

भविष्य में बच्चों के लिए डिजिटल स्किल्स सीखना बेहद ज़रूरी होगा। खासकर AI, Coding और Computer Knowledge इसी कमी को पूरा करने के लिए CPZ लेकर आया है – AI & Coding Course.

👉 इसके के लिए हमारे निःशुल्क कोर्स अध्ययन करें:-               [ Our Courses ] लिंक पर क्लिक करें।


4) NEP 2020 और CPZ 📘

NEP 2020 में भी बच्चों की Digital Education, Communication Skill, Critical Thinking और Knowledge पर खास ध्यान देने की बात कही गई है।

👉 NEP 2020 के बारे में विस्तार से जानने के लिए                 [ NEP 2020 ] लिंक पर क्लिक करें।



 

Comments