भारत का राष्ट्रियगीत ("वंदे मातरम")






भारत का राष्ट्रियगीत ("वंदे मातरम") 

* यह भारत का राष्ट्रिय गीत है, जिसके प्रथम दो पद संस्कृत में तथा 'शेष पद बंगाली भाषा में है। 
* इसके रचनाकार बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय जी है , जिन्होंने 7 नवंबर 1876 को बंगाल के कांतल पाड़ा नामक गाँव में किया था। 
*  इसका स्वरबद्ध राष्ट्रकवि रवीन्द्रनाथ टैगोर ने किया और इसका अंग्रेजी अनुवाद अरविंदो घोष तथा उर्दू अनुवाद आरिफ मोहम्मद खान ने की थी। 
* इस गीत का स्थान राष्ट्रगान के बराबर है। जिसकी मान्यता 24 जनवरी 1950 को संविधान सभा से मिली थी। 
*1881 में  इस गीत को बंकिम चन्द्र जी ने अपने उपन्यास "आनंदमठ" में शामिल कर गीत को लम्बा भी किया था।  जिसके बाद इसका विरोध भी हुआ था। 
* 1905 में कांग्रेस कार्यकारणी की बैठक में इस गीत को राष्ट्रगीत का दर्जा दिया गया था और बंग-भंग आंदोलन में राष्ट्रिय नारा बना था। 
*14 अगस्त 1947 की रात्रि में संविधान सभा की पहली बैठक का प्रारम्भ " राष्ट्रीयगीत वंदे मातरम " और समापन "राष्ट्रगान जन-गण-मन" से हुआ था। 
*2002 में बी. बी. सी. के एक सर्वेक्षण में "वन्दे मातरम " को विश्व का दूसरा सबसे अधिक लोकप्रिय गीत बताया गया था। 

वंदे मातरम का सवैधानिक मान्यता प्राप्त पद :-

वंदे मातरम, वंदे मातरम! 
सुजलाम,सुफलाम,मलयज शीतलाम ,
शस्यश्यामलाम, मातरम! 
वंदे मातरम!

शुभरज्योत्स्नाम पुलकितयामिनीम,
फुल्लकुसुमित द्रुमदल शोभिनीम,
सुहासिनीम सुमधुर भाषिणीम,
सुखदाम वरदाम, मातरम!
वंदे मातरम, वंदे मातरम।।  

* इसकी राग अवधि भी 52 सेकेंड तय की गयी है। 
* इस गीत का निर्माण तब हुआ था जब अंग्रेजों ने " गॉड सेव द क़्वीन" गीत को गया जाना अनिवार्य कर दिया था। 
* 15 अगस्त 1947 को आजादी की सुहानी सुबह में (प्रातः 6 :30 बजे ) आकाशवाणी से पंडित ओंकारनाथ ठाकुर का राग-देश में निबद्ध "वन्देमातरम" के गायन का सजीव प्रसारण हुआ था। जिसको सम्मान के साथ पुरे गीत को स्टूडियो में खड़े होकर गाया था। जिसका रिकॉर्ड (संख्या STC 048 7102 ) " दि ग्रामोफोन कम्पनी ऑफ इंडिया" में मौजूद है। 

नोट :- यह ब्लॉग बच्चों को स्टडी में स्पोर्ट करता है। इसी प्रकार के ज्ञानवर्धक पोस्ट्स के लिए इस ब्लॉग के मेनू बार में पोस्ट ड्राप डाउन विकल्प को चुनें। 



Comments

Popular posts from this blog

Pattern in Mathematics गणित का पैटर्न

गंगा की सहायक नदियाँ (Tributary Rivers of River Ganga)

Communication Skill कम्युनिकेशन स्किल