पानी बचाओ - जीवन बचाओ !

पानी बचाओ - जीवन बचाओ !

पानी प्रकृति का वह अमूल्य उपहार है, जिसके बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। मानव शरीर का लगभग 70 प्रतिशत भाग पानी से बना है। न केवल मनुष्य, बल्कि पशु, पक्षी, पेड़-पौधे और समस्त जीव-जगत पानी पर ही निर्भर हैं। इसी कारण पानी को जीवन का आधार कहा गया है।

आज पृथ्वी पर जल की उपलब्धता असमान होती जा रही है। समुद्रों में जल प्रचुर मात्रा में है, परंतु वह खारा होने के कारण पीने योग्य नहीं है। जो थोड़ा-सा मीठा पानी उपलब्ध है, वह नदियों, झीलों, तालाबों और भूमिगत जल के रूप में है। बढ़ती जनसंख्या, शहरीकरण, औद्योगिक विकास और आधुनिक जीवनशैली के कारण इस सीमित जल का अत्यधिक और अनियंत्रित दोहन किया जा रहा है।

वर्तमान समय में जल संकट एक गंभीर वैश्विक समस्या बन चुका है। अनेक स्थानों पर भूजल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है। कहीं सूखा पड़ रहा है तो कहीं बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसका मुख्य कारण है—जल का अपव्यय, वर्षा जल का संरक्षण न करना, जंगलों की कटाई और जल स्रोतों का प्रदूषण। कारखानों का गंदा पानी नदियों में छोड़ दिया जाता है, जिससे जल अशुद्ध हो जाता है और उपयोग के योग्य नहीं रहता।

जल संरक्षण की आवश्यकता आज पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है। यदि हम अभी सचेत नहीं हुए, तो भविष्य में पानी के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। जल संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। घरों में नल खुला न छोड़ना, टपकते नलों की तुरंत मरम्मत करना, बाल्टी से नहाना, वाहनों को पाइप के बजाय बाल्टी से धोना जैसे छोटे कदम बड़ी बचत कर सकते हैं।

इसके साथ-साथ वर्षा जल संचयन एक अत्यंत प्रभावी उपाय है। इससे वर्षा के पानी को व्यर्थ बहने से रोका जा सकता है और भूजल स्तर को बढ़ाया जा सकता है। गाँवों और शहरों में पुराने तालाबों, कुओं और झीलों का संरक्षण भी आवश्यक है। कृषि क्षेत्र में टपक और स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति अपनाकर पानी की भारी मात्रा बचाई जा सकती है।

अंततः यह स्पष्ट है कि पानी का संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। पानी बचाकर ही हम पर्यावरण संतुलन बनाए रख सकते हैं और आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य दे सकते हैं। इसलिए हमें आज ही संकल्प लेना चाहिए—पानी बचाएँगे, तभी जीवन बचा पाएँगे।


नोट :- यह ब्लॉग बच्चों को स्टडी में स्पोर्ट करता है। इसी प्रकार के ज्ञानवर्धक पोस्ट्स के लिए इस ब्लॉग के मेनू बार में पोस्ट ड्राप डाउन विकल्प को चुनें। 


Comments

Popular posts from this blog

Pattern in Mathematics गणित का पैटर्न

गंगा की सहायक नदियाँ (Tributary Rivers of River Ganga)

Communication Skill कम्युनिकेशन स्किल