वर्ण और ध्वनि (Character and Sound)
विषयवस्तु:- " वर्ण और ध्वनि (Character and Sound) की प्रमुख तथा संक्षिप्त जानकारियाँ "
01. "वर्ण " :- * वर्ण (Character ) को "ध्वनि चिन्ह ( Sound mark )" भी कहा जाता है।
(अर्थात , वैसा चिन्ह ,जो हमारे आवाज को दर्शाता है)
* बनावट की दृष्टि से , वर्ण भाषा की सबसे छोटी इकाई है।
अर्थात, वर्ण मूल होता है , इसका न तो खंड होता है और न ही कोई टुकड़ा है। जैसे :- अ , क , ख , ग , भ-----
* वर्ण के समूहों को " हिंदी में वर्णमाला और अंग्रेजी में (अल्फाबेट Alphabate ) कहा जाता है
यानि , एक ऐसा माला जो ध्वनि चिन्हों से बना होता है।
* हिंदी वर्णमाला में कुल 46 वर्ण , यानि ध्वनि चिन्ह, होते हैं। जैसे :- अ ,आ ,इ , आदि से लेकर क, ख, ग .......क्ष ,त्र ज्ञ तक।
*अंग्रेजी वर्णमाला (Aphabate ) में कुल 26 ध्वनि चिन्ह (Sound mark ) होते है। जैसे :- A ,B ,C,D से लेकर X ,Y ,Z तक
* वर्णमाला में दो तरह के ध्वनि चिन्ह होते हैं:-
01. स्वर (Vowel) और
02. व्यंजन (Consonent )
एक ऐसा ध्वनि चिन्ह , जिनका उच्चारण स्वतः होता है। यनि बिना किसी सहायता के उच्चारण होता है। हिंदी में स्वर और अंग्रेजी में वॉवेल (Vowel) कहलाता है।
हिंदी में स्वर वर्णों की संख्या ग्यारह होते है , जैसे :-
अ,इ,उ,ऋ,--- (ह्स्व स्वर ), यानि एक ऐसा स्वर जिसके उच्चारण में "समय" कम लगता है।
आ,ई,ऊ,-------(दीर्घ स्वर ), यानि एक ऐसा स्वर जिसके उच्चारण में "समय" अधिक लगता है।
ए,ऐ,ओ,औ,----(संयुक्त स्वर ), जो दीर्घ स्वर के श्रेणी में ही आता है।
अंग्रेजी में स्वर (Vowel) वर्णो की संख्या पांच होते हैं , जैसे :- a,e,i,o, और u .
व्यंजन (Consonent) वैसे ध्वनि चिन्ह को कहा जाता है जिसका उच्चारण स्वर वर्णों की सहायता से होता है। जैसे :-क = (क, + अ ), ख= (ख, + अ ) यानि , प्रत्येक व्यंजन के उच्चारण में "अ" की ध्वनि छिपी रहती है।
हिंदी में व्यंजन वर्णों की कुल संख्या 33 होते हैं। जो तीन प्रकार के होते हैं।
(01) स्पर्श व्यंजन --- जिसका उच्चारण क्रमशः कंठ, तालू, मूर्धा, दन्त,ओष्ठ आदि स्थानों के स्पर्श से होता है, स्पर्श व्यंजन कहलाता है। जैसे :- ( कवर्ग,चवर्ग,टवर्ग,तवर्ग,और पवर्ग के सभी वर्ण )
(02) अन्तः स्थ ----- जो स्वर और व्यंजन के बीच स्थित होता है,अन्तः स्थ कहलाता है। जेसे :- (य,र,ल और व वर्ण
(03) ऊष्म ------जिसका उच्चारण घर्षण से उत्पन ऊष्म वायु से होता है, ऊष्म कहलाता है। जैसे:- ( श,ष,स और ह वर्ण )
हिंदी में दो और व्यंजन होते है, जिसको "अयोगवाह" के नाम से जाना जाता है। जैसे :-( ां = अनुस्वार ) और (ाः =विसर्ग )
हिंदी में तीन संयुक्त व्यंजन होते है,जो वर्णो के संयोग से बनते है। जैसे :- ( क,+ष =क्ष, त,+र = त्र, ज,+ञ =ज्ञ )
हिंदी में दो तलबिन्दु वर्ण होते हैं , जिनके निचे बिन्दु लगाकर बनता है। जैसे :- ( ड़ और ढ़ )
अंग्रेजी में व्यंजन (Consonent) की कुल संख्या 21 होते हैं। जैसे :(B,C,D,F,G,H,J,K,L,M,N,P,Q,R,S,T,V,W,X,
Y, और Z)
अंग्रेजी व्यंजन दो तरह के होते है , (01)
नोट :- नोट :- भागीदारी के लिए अपने इ-मेल आईडी को रजिस्टर करें।
Comments